IBPS PO Vacancy 2024: बैंक में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे युवक एवं युवतियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस, आरआरबी, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2024 के अधिसूचना का बेसब्री इंतजार से कर रहे थे। उनके इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी है।
बैंकिंग परीक्षाओं को करवाने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) आयोग ने बैंक में रिक्त पदों की भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) से जुड़ी जानकारी IBPS के आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर देख सकते है। बैंक में पीओ के लिए 4455 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 तक है।
IBPS PO Vacancy 2024 पद हेतु निर्धारित योग्यता –
1 – प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए महिला एवं पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकेंगे।
2 – IBPS PO भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
3 – वही आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी।
4 – इस पद हेतु आवेदन शुल्क को अलग-अलग वर्गों के आधार पर सुनिश्चित किया गया है। जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 850 रुपये है तो वही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी के लिए 175 रुपये है। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा की जाएगी।
IBPS PO Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया –
अगर आप भी इस पद हेतु इच्छुक उम्मीदवार हैं तो निम्नलिखित तरीकों से इसमें आवेदन कर सकते हैं।
Step 1 – आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए। इस पद के आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम आईबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2 – इसके बाद आवेदन से संबंधित सारी जानकारी एवं दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक भरकर अपलोड करें।
Step 3 – फिर आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा करें और फॉर्म को पुनः जांच कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए फार्म के प्रिंट आउट को अवश्य ले लें।
IBPS PO पद की चयन प्रक्रिया –
इस पद की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी।
1. प्रथम चरण प्रारंभिक लिखित परीक्षा है जो 19 और 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित कराई जाएगी।
2. दूसरा चरण मुख्य लिखित परीक्षा है जो 30 नवंबर 2024 को आयोजित होगी।
3. तीसरा चरण साक्षात्कार है जो 2025 में जनवरी या फरवरी में आयोजित करवाई जा सकती है।
4. चौथे एवं अंतिम चरण में मेडिकल एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन संबंधित परीक्षा होगी।