Success Story of Kiru Maikkapillai: कहते हैं ना सफलता किसी के तारीफ की मोहताज नहीं होती है। इसी बात को साबित कर दिखाया है, तमिलनाडु के छोटे से गांव सेलम के रहने वाले किरु मइक्कापिल्लई। किरु अमेरिका जैसे देश में अपनी अच्छी खासी मोटी रकम वाली जॉब को त्याग कर अपने शहर तमिलनाडु में आ गए हैं। वह अपने गृहनगर सेलम आने के बाद एक घरेलू फूड ब्रांड की शुरुआत किये। जिसका नाम उन्होंने ‘द डिवाइन फूड्स’ रखा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में किरू सॉफ्टवेयर कंपनी और एक अमेरिकी बैंक में काम किया करते थे। उन्होंने अपनी MBA की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स डार्टमाउथ से की हैं। किरु उन्होंने दिसंबर महीने साल 2019 में अपने जॉब से बचत किये पैसे से अपना स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत की। उनका स्टार्टअप बिजनेस उच्च गुणों वाले हल्दी उत्पादों पर केंद्रित है।

किरु ने अपने इस व्यवसाय को केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक दर्जा दिला दिया है। यह व्यवसाय देश के कोने-कोने में फैल चुका है। इतना ही नही अमेरिका और ब्रिटेन में ‘द
डिवाइन फूड्स’ ने बिना किसी मार्केटिंग के एक उच्च स्थान प्राप्त किया है।
अमेरिका में नौकरी को छोड़ने का फैसला
किरू के हौसले की बात की जाए तो उनका सफर काफी ज्यादा प्रेरणा देने वाला है। उनके सपने और जुनून ने हीं आज उन्हें करोड़ों का बिजनेस बनाने में मदद किया है। किरू ने अमेरिका में अपने लाखों रुपए की नौकरी को छोड़कर व्यवसाय के रास्ते का चुनाव किया।
किरु जब छुट्टियों में अपने शहर सेलम आया करते थे तो वह व्यवसाय विचारों पर काफी मंथन किया करते थे। हालांकि वह एक सही मौके का इंतजार कर रहे थे। किरू इस बात को अच्छे प्रकार से जानते और समझते थे कि भारत में रहकर वह अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने एक ऐसा व्यापार चुनाव जो वैश्विक रूप से भी खूब नाम कमा रहा है।
गांव के लोगों के लिए बने आय का साधन
किरू ने साल 2019 में ‘द डिवाइन फूड्स’ कंपनी की नींव डाली। उनका उद्देश्य अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचना था। जिससे वह भारत समेत विदेशों में भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो। आज वर्तमान समय मे किरू ने व्यवसाय को करोड़ों के टर्नओवर वाला कंपनी बना दिया है, जो साल में एक करोड रुपए तक का बिजनेस करता है। किरु का हमेशा से ही सपना था कि वे कृषि उत्पादों पर आधारित व्यापार शुरू करे। तब किरू को इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें अपने गाँव सेलम हल्दी के बारे में पता चला जिसका उत्पादन सेलम में प्राचीन समय से होता आ रहा है।
किरू ने सेलम हल्दी को हाई क्वालिटी, वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट बनाने का फैसला किया और आज द डिवाइन फूड्स के उत्पाद भारत समेत विदेश के मार्केट में अपनी जगह बना ली है। साथ ही किरू ने अपने गांव के किसानों को भी रोजगार प्रदान किया है। उनके बिजनेस करने का यह सपना अब सरकार हो रहा है, जिससे उन्हें काफी ज्यादा संतोष मिलता है।
Read More: