CUET UG Final Answer Key: कुछ समय पहले ही CUET UG 2024 का एग्जाम हुआ था और अब CUET UG 2024 की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी हो चुकी है। जिन जिन अभ्यर्थियों ने यह एग्जाम दिया था वह CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके उत्तर कुंजी (Answer key) डाऊनलोड कर सकते है। उत्तर कुंजी कहाँ से और कैसे डाऊनलोड करनी है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
25 जुलाई को नैशनल टेस्ट एजेंसी यानी NTA ने CUET UG Final Answer Key जारी कर दी है और यह उत्तर कुंजी ओएमआर, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए जारी की गई है जिन भी अभ्यर्थियों ने CUET UG 2024 की परीक्षा में भाग लिया था वह इस परीक्षा की अंतिम आंसर की NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG से डाऊनलोड कर सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हर साल CUET UG के एग्जाम के बाद NTA द्वारा प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है। इस प्रोविजनल उत्तर कुंजी में विद्यार्थियों को जो त्रुटियां लगती है वह इसे आपत्ति सहित NTA को भेजते है और जब NTA इन त्रुटियों और विद्यार्थियों की आपत्तियों पर विचार कर लेता है उसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी ( CUET UG Final Answer Key ) जारी की जाती है और इस अंतिम उत्तर कुंजी के तहत दिए गए समाधानों के आधार पर ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है।
CUET UG Final Answer Key कैसे डाऊनलोड करें?
CUET UG 2024 की अंतिम उत्तर कुंजी डाऊनलोड करने के लिए आपको https:// exams.nta.ac.in/ CUET-UG/ पर विजिट करना है उसके बाद सबसे नई नोटिफिकेशन में Display of Final Answer Keys of the Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024 पर क्लिक करना है अब आपको NTA की नोटिफिकेशन देखने को मिल जाएगी आप इसे ध्यान से पढ़ ले। इसे बाद इस यूआरएल पर आपको नोटिफिकेशन बार मे Online Final Answer Key CUET (UG) 2024 पर क्लिक करना है या Offline Final Answer Key CUET (UG) 2024 पर क्लिक करना है आपकी आंसर की डाउनलोड हो जाएगी।
CUET UG में अंको की व्यवस्था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NTA के CUET UG एग्जाम में हर सही उत्तर पर +5 नंबर मिलते है और हर गलत उत्तर पर -1 अंक कटते है ओर यदि अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न को छोड़ दिया जाता है तो उसका न कोई अंक मिलता है और न ही कोई अंक काटा जाता है। यदि प्रश्न पत्र में गलत टायपिंग की वजह से या किसी अन्य वजह से किसी प्रश्न के सभी विकल्प सही होते है तो जिस भी अभ्यर्थी ने उस प्रश्न को अटेम्प्ट किया है सिर्फ उसे ही +5 नम्बर मिलते है।
यह भी पढ़े: 7th Pay Commission मैट्रिक्स टेबल और मुख्य बातें और विशेषताएं