Gold Price Today – कस्टम ड्यूटी कम होने के बाद भी बढ़ रहे है सोने के भाव, दाम 70000 पार

Gold Price Today: 4 दिन सोने के भाव घटने के बाद अब सोने का भाव फिरसे बढ़ना शुरू हो गया है, जहां पहले सोने का दाम 70,650 प्रति 10 ग्राम था वहीं अब सोने का दाम 50 रुपये बढ़कर 70,700 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है जोकि पिछले दिनों के मूल्य से अधिक है।

अखिल भारतीय सरार्फा संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने का भाव 50 रुपये बढकर 70,700 हो गया है और वहीँ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने का भाव भी 50 रुपये बढ़कर 70,350 हो गया है। पिछले तीन सत्रों से विदेशी बाजार में तो मजबूती देखने को मिली थी परंतु स्थानीय सरार्फा बाजार में तीन सत्रों से गिरावट ही देखने की मिली थी।

बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने की खबर के बाद 3350 रुपये सस्ता हुआ था सोना

अखिल भारतीय सरार्फा असोसिएशन की माने तो मंगलवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में गोल्ड प्राइस 3350 रुपये गिरा था जोकि 4.6 प्रतिशत की दर थी और सोने का भाव 72,300 प्रति 10 ग्राम आ गया था जोकि पहले सत्र में 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बन्द हुआ था।

Gold Price Today
Gold Price Today

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 जुलाई को बजट लागू होने के बाद 25 जुलाई यानी दो दिन बाद भी सोने के भाव मे भारी गिरावट ही देखने को मिली थी और साथ ही वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी जिस कारण भारत मे भी सोने के भाव का गिरना सभाविक था। बजट के बाद से ही लोगो ने सोना सस्ते होने का फायदा उठाकर सोना खरीदना शुरू कर दिया था जोकि बाजारों की भीड़ में साफ साफ दिख रहा था क्योंकि पिछले कई समय से सोने के भाव इतने अधिक हो गए थे कि सोने के भाव गिरते है लोग धड़ाम से सोना खरीदे चल पड़े।

Gold Price Today: मोबाइल पर नंबर डायल करके ऐसे जाने गोल्ड प्राइस

यदि आप भी घर बैठे मोबाइल पर एक नंबर डायल करके सोने का भाव पता करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक पहल है जिसके तहत आम इंसान घर बैठे रियल टाइम गोल्ड प्राइस पता कर सकता है। मोबाइल पर गोल्ड प्राइस जानने के लिए आपको अपने फोन में डायल करना है 8955664433 और एक मिस्ड काल देनी है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर (जिससे मिस्ड कॉल दी थी) पर गोल्ड का रियल टाइम प्राइस आ जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top