iPhone 16 Launch Date and Price In India: ऐप्पल कंपनी एक बार फिर से अपने आईफोन के नए सीरीज लॉन्च की तैयारी में लग गई है। जैसा कि यह सभी को पता है कि ऐप्पल कंपनी प्रतिवर्ष सितंबर माह में अपने आईफोन के नए सीरीज को लॉन्च करती है। इस साल भी ऐप्पल कंपनी हर साल की तरह कुछ धमाकेदार लॉन्च करने वाली है।
इस बार आईफोन के नए सीरीज iphone16 को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इसके अंतर्गत आईफोन 16 के चार सीरीज को लॉन्च करने की संभावना है। जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max सीरीज लॉन्च हो सकती है। वैसे तो ऐप्पल कंपनी ने आईफोन सीरीज के लॉन्च की अभी तक डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि सितंबर 2024 में आईफोन 16 के सीरीज को लांच किया जाएगा।
iPhone 16 Launch Date and Price In India – दमदार फीचर्स के साथ लांच होगी आईफोन 16
आईफोन 16 को सितंबर माह में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस बार ऐप्पल ने अपने आईफोन 16 में और भी जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया है। जिससे आईफोन लवर्स इस फोन के डिटेल्स के बारे में जानने के लिए बहुत ही बेताब है। तो आइये हम आपको बताते हैं इस फोन के कुछ जबरदस्त डिटेल्स और फीचर्स के बारे में।

प्रो मॉडल के लिए नए चिप की व्यवस्था
इस बार ऐप्पल iPhone 16 Pro मॉडल्स के लिए एक नई ए सीरीज की चिप्स को डिजाइन कर रही है। इसे N3E 3-nanometer node पर बने होने की बात कही जा रही है। पहले के मुताबिक इस बार iPhone 16 Pro कार्यक्षमता, फंक्शन्स , परफॉर्मेंस में और भी ज्यादा बेहतरीन हो सकती है, लेकिन इस बात की अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।
iPhone के वजन में बदलाव
iPhone के पुराने सीरीज के मुकाबले आईफोन 16 के नए वर्जन में वजन में भी बदलाव होने की संभावना है। जहां iPhone 15 Pro का वजन 187 ग्राम था। तो वही iPhone 16 Pro का वजन 194 ग्राम और iPhone 16 Pro Max 225 ग्राम तक माना जा रहा है।
iPhone 16 की कीमत
अभी तक ऐप्पल कंपनी की ओर से आईफोन 16 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन टेक्नोलॉजी और गैजेट्स की जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि iPhone 16 का मूल्य भारत में 1 लाख रुपये से शुरू हो सकता है। वही इसका iPhone 16 Pro Max तकरीबन 2 लाख रुपये तक मे बिक सकता है।