SSC CHSL 2024 Cut-Off: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अभी हाल ही में CHSL टियर 1 के एग्जाम लिए है जिसके परिणाम भी जल्द ही जारी हो सकते है। टियर 1 एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को टियर 2 एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा।
अलग अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि CSHL की अपेक्षित कट ऑफ 160 तक जा सकती है हालांकि अलग अलग श्रेणियों और पदों के लिए अलग अलग कट ऑफ मार्क्स होते है जिनका विस्तृत वर्णन नीचे किया गया है।
एसएससी द्वारा CHSL के अंतिम परिणाम के बाद ही अंतिम उत्तर कुंजी और कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाते है लेकिन विद्यार्थियों के मिलो फीडबैक, एग्जाम की कठिनाई के स्तर और पिछले वर्षों की कट ऑफ को मद्देनजर रखते हुए हमने यह कट ऑफ बनाई है जोकि यह है।

यह कट ऑफ अलग अलग पदों के लिए बनाई गई है –
SSC CHSL 2024 Cut-Off | एसएससी अपेक्षित कट ऑफ एलडीसी और जेएसए
- सामान्य वर्ग या जनरल (UR) – 148 – 154
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) -146 – 151
- अन्य पिछड़ी जाति (OBC) -147 – 152
- अनुसूचित जाति (SC) -131 – 136
- अनुसूचित जनजाति (ST) -119 – 124
- भूतपूर्व सैनिक (ESM) – 101 – 106
एसएससी CHSL अपेक्षित कट ऑफ 2024 – डीईओ
- सामान्य वर्ग या जनरल (UR) – 165 – 170
- अनुसूचित जाति (SC) – 152 – 157
- अन्य पिछड़ी जाति (OBC) -164 – 169
एसएससी सीएचएएसएल 2024 की सम्भावित कट ऑफ मार्क्स में पिछले सालों की तुलना में बढ़ोतरी की गई है। 2018 – 19 में एसएससी CHSL की सामान्य वर्ग (UR) की कटऑफ 135 तक देखने को मिली थी जोकि इस बार 145 से अधिक ही देखने को मिल सकती है जिसका कारण इस वर्ष के कुल पदों और कुल अभ्यर्थियों की संख्या के साथ एग्जाम के लेवल को माना जा सकता है। सामान्य वर्ग के अलावा अन्य सब श्रेणियों में भी पिछले वर्षों की कट ऑफ के मुकाबले वृद्धि देखने को मिली है जबकि UR, OBC और EWS के बीच की कट ऑफ में कोई खास अंतर देखने को नही मिल रहा।
एसएससी CHSL टियर 1 की कट ऑफ कैसे डाऊनलोड करें
एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 1 के रिजल्ट आने के पश्चात आप कट ऑफ को कुछ इस तरीके से डाऊनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले ssc.gov.in पर विजिट करें
- होम पेज में मेनू पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
- अगले पेज में एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें
- अलग अलग पदों और श्रेणियों की कटऑफ इस पीडीएफ में दी होगी।
यह भी पढ़े: