ySense Se Paise Kaise Kamaye (Earn Money in Dollar) : दोस्तों अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ySense एक बेस्ट वेबसाइट है, जहाँ पर आप दिन में 2 से 3 घंटे काम करके आसानी से $5 से लेकर $50 तक कमा सकते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि ऑनलाइन सर्वे और कुछ छोटे-छोटे टास्क पूरा करके पैसे कमाए जा सकते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो Survey पूरा करने और अन्य Tasks को पूरा करने पर पैसे देती है। इस प्लेटफॉर्म का नाम ySense है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ySense वेबसाइट के बारे में कम्पलीट जानकारी देंगें. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि ySense क्या है, ySense में अकाउंट कैसे बनायें, ySense Se Paise Kaise Kamaye और ySense से पैसे कैसे निकालें.

ySense क्या है? और Dollar me paise kaise kamaye?
ySense एक ऐसा वेबसाइट है. जहां पर आपको छोटा-मोटा टास्क दिए जाते हैं. जिन्हें पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं. इन टास्क में आपसे कोई बड़ा काम करने के लिए नहीं कहा जाता है, बल्कि आपसे सिर्फ हल्का-फुल्का प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनका जवाब आपको देना होता है.
इस Website का शुरुआत Steve Grisky ने सन 2007 में किया था. जिसका पहले नाम Clixsense था. लेकिन जब वेबसाइट को बेच दिया, तो इसका नाम बदलकर ySense रख दिया गया. मगर फिर भी बहुत सारे लोग इसको पुराने नाम से ही जानते हैं.
इससे बहुत सारे लोग पिछले कई वर्षों से पैसे कमा रहे है. यहां पर दुनिया भर के अलग-अलग देशों के लोग काम करते हैं. इसमें आपको डॉलर में पैसे दिए जाते हैं. जिसको आप Paypal के द्वारा Payment ले सकते हैं.
ySense Se Paise Kaise Kamaye Overview
वेबसाइट का नाम | ySense |
वेबसाइट का प्रकार | Online Earning Platform |
कब शुरुवात हुई | Year 2007 (Name – Clixsense) |
न्यूनतम भुगतान | $10 From PayPal |
भुगतान विधि | PayPal, Payoneer, Skrill, Gift Card |
वेबसाइट लिंक | Click Here |
Ysense पर Account कैसे बनाए?
Ysense से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उस पर अकाउंट बनाना इसीलिए अब हम आपको Ysense Account Create करने के बारे मे बताने जा रहे है।
Step 1:- सबसे पहले आप Ysense Join Link का इस्तेमाल करके Ysense के Sign Up Page पर जाए।
Step 2:- अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना Email ID और कोई नया Password लिख देना है और I Agree वाले Checkbox पर क्लिक करके Join Now पर क्लिक करें।

Step 3:- फिर ये आपका First Name और Last name पूछेगा तो आपका जो भी जान हो उसे भर दीजिए और Next Step वाले बटन पर क्लिक करें।

Step 4:- अब यहाँ पर आपको अपने अकाउंट के लिए Username लिखना होगा जो भी आप username बनाना चाहते है उसे लिख दीजिए और Complete पर क्लिक करें।

Step 5:- ऐसा करने के बाद आपका अकाउंट तो बन जाएगा मगर Email Verify करनी होगी जिसके लिए Ysense Account बनाते समय जो आपने ईमेल आईडी लिखा था उसे देखिए वहाँ पर Ysense के तरह से एक मेल आया होगा।
उसी मे Confirmation Link होगी उस लिंक पर क्लिक लॉगिन कर लीजिए। इसके बाद आराम से Survey और Task Complete करके पैसे कमा सकते है।
Join ySense Official Website

इसके बाद आपको प्रोफाइल और सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने प्रोफाइल में अपना नाम, एड्रेस, पिन कोड आदि सब जानकारी भरना है। दोस्तों इतना सब करते ही आपका ySense में अकाउंट सफलता पूर्वक ओपन हो जायेगा। दोस्तों अब जानते है की ySense से पैसे कैसे कमाए जाते है?
ySense से Dollar me पैसे कैसे कमायें?
ySense ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट वेबसाइट है, यहाँ पर आपको पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप अच्छी खासी income generate कर सकते हैं.
ySense से पैसे कमाने के 4 सबसे मुख्य तरीके हैं, जिसमें पेड सर्वे कम्पलीट करके, टास्क कम्पलीट करके, अपने दोस्तों को ySense रेफ़र करके और दैनिक checklist bonus शामिल हैं. चलिए ySense से पैसे कमाने के इन चारों तरीकों को एक – एक कर समझते हैं.
#1. Paid Survey कम्पलीट करके ySense से पैसे कमायें
ऑनलाइन extra income करने के लिए Paid Survey एक सबसे अच्छा तरीका है. ySense आपको सर्वे कम्पलीट करने के लिए भुगतान करती है. वास्तव में paid survey ySense से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है.
जब आप ySense पर सफलतापूर्वक अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको यहाँ पर Survey वाले ऑप्शन में क्लिक कर लेना है, और फिर जितने भी सर्वे आपके लिए उपलब्ध होंगें वह सभी आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देंगें. साथ ही सर्वे कितने मिनट का होगा और सर्वे कम्पलीट करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगें इसकी जानकारी भी आपको यहीं पर स्क्रीन में मिल जायेगी.
ySense में आमतौर पर आपको 5 से 25 मिनट के सर्वे मिलते हैं. आप एक सर्वे को कम्पलीट करके $0.5 से लेकर $5 तक कमा सकते हैं. जब आप सर्वे को कम्पलीट कर लेते हैं तो पैसे तुरंत आपके ySense अकाउंट में add हो जाते हैं. आप कोशिस करें कि दिन में 2 से 3 बार ySense वेबसाइट में Login करें ताकि आपसे कोई पेड सर्वे छुट ना जाये.

Join ySense Official Website
#2. Cash Offer के द्वारा ySense से पैसे कमायें
ySense अपने यूजर को अनेक सारे कैश ऑफर प्रदान करता है जिसमें यूजर को कुछ टास्क कम्पलीट करने होते हैं. जिसमें कोई नया प्रोडक्ट और सर्विस अजमाना, ऐप डाउनलोड करना, वेबसाइटों में साइन अप करना, विडियो देखना आदि जैसे कार्य शामिल होते हैं.
Cash offers आपको ySense में सबसे अधिक रिवॉर्ड देते हैं. आप किसी भी टास्क को कम्पलीट करने के $1 से लेकर $200 तक या इससे भी अधिक कमा सकते हैं.
ySense वेबसाइट में Login करने के बाद आपको Cash Offer वाले सेक्शन में जाना है, यहाँ पर आपको सभी Cash Offer और उन्हें कम्पलीट करने पर मिलने वाला अमाउंट दिख जायेगा. फिर आप अपने पसंद के अनुसार Cash Offer पर क्लिक करके उसे कम्पलीट कर सकते हैं. जैसे ही आप Cash offers को कम्पलीट करेंगें तो उसके पैसे आपके ySense अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं.
#3. ySense के Referral Program के द्वारा पैसे कमायें
यदि आप ySense से Passive Income करना चाहते हैं तो ySense का Referral Program आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. आप ySense को अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों या फिर अपने फॉलोवर के साथ शेयर कर सकते हैं. और जैसे ही कोई यूजर आपकी Referral Link के द्वारा ySense में अकाउंट बनाता है तो आपको कमीशन मिलना शुरू हो जाता है.
ySense के रेफरल प्रोग्राम के द्वारा आपकी 2 प्रकार से कमाई होती है.
- Signup Commission – जब कोई व्यक्ति आपकी referral link से ySense में Sign Up करता है तो आपको $0.10 से लेकर $0.30 तक कमीशन मिलता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि वह व्यक्ति किस देश से है. और साथ ही जब आपका रेफरल ySense पर $5 कमा लेता है तो आपको भी $2 का बोनस मिलता है.
- Active Commission – जब आपका रेफरल ySense में कोई सर्वे या टास्क कम्पलीट करता है तो आपको अपने रेफरल की कुल कमाई का 20 प्रतिशत लाइफटाइम तक मिलता है. आपके रेफरल जितने अधिक एक्टिव होंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप ySense के Referral Program से कर सकते हैं.
आपको ySense के डैशबोर्ड में ही Referrals का ऑप्शन मिल जायेगा, जहाँ से आप अपनी रेफरल लिंक प्राप्त कर सकते हैं और उसे कॉपी करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
#4. Daily Checklist Bonus के द्वारा ySense से पैसे कमायें
जब आप ySense पर Daily Checklist कम्पलीट करते हैं तो ySense आपको बोनस के रूप में कुछ extra पैसे देता है. Daily Checklist Bonus प्राप्त करने के लिए आपको दिन में ySense में कम से कम 2 सर्वे और 2 टास्क कम्पलीट करने होते हैं.
आपने दिन में जितने भी पैसे कमाये हैं आप उस राशि पर 12 प्रतिशत तक बोनस प्राप्त कर सकते हैं. ySense के होमपेज पर ही आपको Daily Checklist Bonus का सेक्शन मिल जायेगा, जहाँ से आप दिन की Checklist देख सकते हैं कि आपको बोनस प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा.

Join ySense Official Website
ySense से अधिक पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स
अगर आप ySense वेबसाइट के द्वारा अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- ySense पर एक्टिव रहें, आप दिन में कम से कम 2 से 3 बार अपने Account में Login करें जिससे आपके कोई सर्वे, टास्क ना छुटे.
- आप अपने क्रोम, FireFox और Edge ब्राउज़र में ySense के Add on को इनस्टॉल कर सकते हैं जिससे कि आप अपने अकाउंट की स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं और नए सर्वे, टास्क को जल्दी से find कर सकते हैं.
- ySense से Passive Income करने के लिए ySense को अधिक से अधिक refer करें.
- अपने अकाउंट से ySense के fouram को ज्वाइन करें, इससे आपको ySense की अनेक सारी टिप्स मिलेंगीं तथा अपने सभी सवालों का जवाब आसानी से मिल जायेगा.
ySense से पैसे कैसे निकालें?
ySense से पैसे निकालने की प्रोसेस बहुत ही आसान है. जब आप न्यूनतम भुगतान लिमिट पर पहुँच जाते हैं तो अपने पैसे withdrawal कर सकते हैं. ySense पर न्यूनतम भुगतान इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस भुगतान विधि के द्वारा पैसे withdrawal कर रहे हैं.
विभिन्न payment mode के द्वारा ySense पर न्यूनतम भुगतान निम्नलिखित है –
- PayPal – $10
- Payoneer – $25
- Skrill – $5.05
- Reward Link India – $7
- Gift Card – $5
PayPal ySense से पैसे withdrawal करने का सबसे पसंदीदा तरीका है. आप ySense पर कमाये गए पैसों को अपने PayPal अकाउंट में ले सकते हैं. PayPal में पैसे withdrawal करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आप ySense वेबसाइट में Login करें.
- यहाँ पर Menu में आपको Cashout का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आप PayPal को सेलेक्ट करें, और फिर जितने पैसे आप निकलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. आप $10, $25, $50, $100 और $250 एक बार में PayPal के द्वारा निकाल सकते हैं. $250 PayPal से withdrawal करने की अधिकतम लिमिट है.
- अब आपको अपना PayPal ईमेल ID fill करके Get Rewarded वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद 4 से 5 कार्यदिवसों के अंदर आपके पैसे PayPal अकाउंट में आ जायेंगें.
ySense Apply Online: Important Links
Official Website | Click Here |
Home page | Click Here |
Make Money Online | Click Here |
FAQ: ySense Se Paise Kaise Kamaye
Q – ySense क्या है?
ySense एक Get to Paid वेबसाइट है जहाँ पर आप पेड सर्वे fill करके, छोटे टास्क कम्पलीट करके और ySense को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.
Q – ySense रियल है या फेक?
ySense ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एक भरोसेमंद और जेन्युइन वेबसाइट है जो कि साल 2007 से अपने यूजर को भुगतान करती है. यह वेबसाइट कोई धोखाधड़ी नहीं करती है.
Q – ySense से पैसे कैसे कमायें?
ySense से आप पेड सर्वे, टास्क कम्पलीट करके और ySense को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.
Q – क्या ySense और Clixsense समान वेबसाइट हैं?
जी हाँ ySense और Clixsense एक ही वेबसाइट हैं. पहले ySense वेबसाइट Clixsense के नाम से जानी जाती थी. लेकिन साल 2019 में Clixsense ने खुद को ySense के रूप में rebrand किया.
Q – क्या हम ySense का इस्तेमाल मोबाइल में भी कर सकते हैं?
जी हाँ आप ySense का इस्तेमाल डेस्कटॉप के साथ अपने मोबाइल फोन में भी कर सकते हैं, यह एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट हैं.